आगरा में पटाखा गोदाम में विस्फोट, तीन की मौत, कई घायल

आगरा में पटाखा गोदाम में विस्फोट, तीन की मौत, कई घायल

IANS News
Update: 2020-10-19 09:01 GMT
आगरा में पटाखा गोदाम में विस्फोट, तीन की मौत, कई घायल
हाईलाइट
  • आगरा में पटाखा गोदाम में विस्फोट
  • तीन की मौत
  • कई घायल

आगरा, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)। आगरा में पटाखों के भंडार से भरे एक गोदाम में विस्फोट हो गया जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और आधा दर्जन लोग घायल हो गए।

पुलिस ने कहा कि मलबा साफ होने के बाद मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है। विस्फोट के बाद शाहगंज का पूरा इलाका धुएं और बदबू के बादल से ढक गया। विस्फोट इतना तेज था कि इसकी आवाज दो किलोमीटर दूर तक सुनाई दी।

घायल तीनों ने अस्पताल जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

शाहगंज पुलिस थाने के अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट सनफ्लावर स्कूल के पास न्यू आजम पाडा गोदाम में हुआ।

स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले कई दिनों से गोदाम में पटाखों का अवैध स्टॉक हो रहा था। दीवाली को देखते हुए शहर के कई गोदामों में पटाखों का कारोबार शुरू हो गया है।

आसपास के लोगों ने बताया कि गोदाम कथित तौर पर एक स्थानीय व्यापारी चमन मंसूरी का है।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी आग बुझाने के लिए दमकल कर्मियों के साथ विस्फोट स्थल पर पहुंचे।

एसकेपी

Tags:    

Similar News