एनसीबी ने सुशांत केस में ड्रग एंगल से जांच के लिए मामला दर्ज किया

एनसीबी ने सुशांत केस में ड्रग एंगल से जांच के लिए मामला दर्ज किया

IANS News
Update: 2020-08-26 16:00 GMT
एनसीबी ने सुशांत केस में ड्रग एंगल से जांच के लिए मामला दर्ज किया

नई दिल्ली, 26 अगस्त (आईएएनएस)। प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने मंगलवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(एनसीबी) को सुशांत मौत मामले की जांच ड्रग एंगल से करने के लिए पत्र लिखा था, जिसके एक दिन बाद ही एनसीबी ने ईडी की सूचना के आधार पर मामला दर्ज किया है।

एनसीबी प्रमुख राकेश अस्थाना ने आईएएनएस से कहा, हमने ईडी से मिले पत्र के आधार पर एक केस दर्ज किया है।

अस्थाना ने कहा कि एनडीपीएस एक्ट के तहत एक केस दर्ज किया गया है और एजेंसी जल्द ही जांच शुरू करेगी व संबंधित लोगों से पूछताछ करेगी।

अधिकारी ने कहा कि ईडी को सुशांत मौत मामले में वित्तीय दृष्टि से जांच के संबंध में कथित रूप से रिया चक्रवर्ती को ड्रग आपूर्ति किए जाने का एंगल दिखा।

रिया व अन्य के बीच चैट रिकार्ड में कथित रूप से ड्रग्स के प्रयोग से संबंधित लीड मिलने पर, ईडी ने मंगलवार शाम को एनसीबी को पत्र लिखा था।

ईडी ने बुधवार को रिया के टैलेंट मैनेजर जया साहा को तलब किया, जिससे अभिनेत्री की ड्रग्स से संबंधित कुछ बातचीत हुई थी।

इसबीच, रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने मंगलवार रात को एक बयान में कहा, रिया ने अपने जीवन में कभी भी ड्रग्स नहीं लिया। वह कभी भी ब्लड टेस्ट के लिए तैयार हैं।

आरएचए/एएनएम

Tags:    

Similar News