टीईटी उत्तीर्ण न होने वाले शिक्षकों को नौकरी से नहीं निकाला जाएगा

टीईटी उत्तीर्ण न होने वाले शिक्षकों को नौकरी से नहीं निकाला जाएगा

Tejinder Singh
Update: 2019-05-07 13:08 GMT
टीईटी उत्तीर्ण न होने वाले शिक्षकों को नौकरी से नहीं निकाला जाएगा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) उत्तीर्ण न होने वाले शिक्षकों को फिलहाल नौकरी से नहीं निकाला जाएगा। शिक्षकों को वेतन भी मिलता रहेगा। मंगलवार को राज्य सरकार के स्कूली शिक्षा विभाग ने प्राथमिक शिक्षा निदेशक को इस संबंध में आदेश दिया है। शिक्षा विभाग के इस कदम से प्रदेश के हजारों शिक्षकों को राहत मिली है। इससे पहले राज्य के नागपुर और अन्य विभागों में टीईटी पास न होने वाले शिक्षकों का वेतन न देने का आदेश वेतन अधीक्षक ने दिया था। जिसके बाद 2 मई को भाजपा प्रदेश शिक्षक आघाडी के कोंकण व मुंबई विभाग के अध्यक्ष अनिल बोरनारे ने प्रदेश के शिक्षा मंत्री विनोद तावडे को पत्र दिया था। जिसमें उन्होंने वेतन अधीक्षक के आदेश को रद्द करने और शिक्षकों का वेतन शुरू रखने की मांग की थी। जिसके बाद अब शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की सेवा और वेतन जारी रखने को लेकर आदेश दिया है। जानकारी के अनुसार राज्य में लगभग 10 हजार शिक्षकों को टीईटी परीक्षा पास करना बाकी है। प्रदेश में 13 फरवरी 2013 के बाद नियुक्त शिक्षकों को टीईटी परीक्षा पास करना अनिवार्य है। 
 

Tags:    

Similar News