ये हैं शुक्र से पीड़ा के संकेत, दूर करने अपनाएं ये सरल उपाय...

ये हैं शुक्र से पीड़ा के संकेत, दूर करने अपनाएं ये सरल उपाय...

Bhaskar Hindi
Update: 2017-12-01 02:53 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी के पूजन के लिए सर्वाधिक उत्तम बताया गया है। इस दिन यदि आप धन-धान्य की समस्या से परेशान हैं। लक्ष्मी घर में आ रही है लेकिन रुक नहीं रही तो आप लक्ष्मी पूजन कर अपनी स्थिति सुधार सकते हैं। लेकिन इसके अतिरिक्त भी शुक्र के अशुभ लक्षण हैं जो आपके जीवन को प्रभावित कर देते हैं। यहां हम आपको शुक्र ग्रह के अशुभ प्रभाव एवं उनके उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं....

-शुक्र ग्रह यदि अशुभ फल दे रहा है तो इसका पता जातक को खुद-ब-खुद चल जाता है। उसका अंगूठा बगैर किसी बीमारी के खराब हो जाता है।

-जातक स्वप्न दोष से पीड़ित हो जाता है। उसे बार-बार बुरे सपने आते हैं जो उसे डरा देेते हैं।

-यह ग्रह आपकी सुंदरता से जुड़ा हाेता है अतः इसके अशुभ प्रभाव से आपके चेहरे की की लालिमा कम हो जाएगी

-त्वचा संबंधी रोग या बीमारियां भी उसे परेशान करने लगती हैं।

 

शुक्र के सरल उपाय 

यदि यह लक्षण नजर आएं तो समझिए आप शुक्र से पीड़ित हैं, किंतु इसके लिए कुछ सलर उपाय भी हैं जिन्हें करके आप शुक्र ग्रह की पीड़ा से राहत पा सकते हैं।

-सबसे पहले शुक्रवार का व्रत रखना शुरू करें।

-माता लक्ष्मी का पूजन व उनकी उपासना करें।

-इस दिन सफेद व साफ वस्त्र पहनें। किसी भी तरह की मलिनता इस दिन आपके आस-पास ना हो, इसका स्मरण रखें।

-जो भी भोज्य सामग्री आप ग्रहण कर रहे हैं उसका कुछ हिस्सा गाय को खिलाएं। आप गणपति पूजन से भी शांति का अनुभव कर सकते हैं।

-इस दिन घी, दही व मोती का दान किया जा सकता है, किंतु ये आप अपने सामथ्र्य के अनुसार विशेषज्ञ की सलाह पर ही करें।

-शुक्र से पीड़ित होने पर पर राशि, नक्षत्रों के अनुसार रत्नों को धारण करना उर्पयुक्त बताया गया है, यह उपाय भी आप विशेषज्ञ की सलाह पर ही करें। 

Similar News