आज उठेंगे देव, लेकिन इस साल नहीं है विवाह मुहूर्त

आज उठेंगे देव, लेकिन इस साल नहीं है विवाह मुहूर्त

Manmohan Prajapati
Update: 2018-11-16 09:03 GMT
आज उठेंगे देव, लेकिन इस साल नहीं है विवाह मुहूर्त

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आज देवउठनी एकादशी है। देवउठनी एकादशी के बाद से सभी तरह के शुभ और मांगलिक कार्य फिर से आरंभ होने लगेंगे। आमतौर से देवउठनी एकादशी के बाद विवाह जैसे शुभ कार्य शुरू होने लगते हैं, लेकिन इस बार देवोत्थान एकादशी के कुछ दिन बाद तक शुभ विवाह का कोई भी मुहूर्त नहीं बन रहा है। ऐसे में जान लेते की आखिर देवउठनी एकादशी के कितने बाद से शुभ मुहूर्त शूरू हो रहे हैं। 

 

शुभ मुहूर्त न होने का ये हैं कारण

सनातनी धर्म में देवोत्थान एकादशी के बाद मांगलिक कार्य एवं विवाह करने की परंपरा है। देवोत्थान, देवउठनी या प्रबोधनी एकादशी से लेकर 15 दिसंबर के बीच में हर वर्ष विवाह के मुहूर्त रहते हैं परन्तु इस वर्ष गुरु के अस्त होने के कारण 14 जनवरी 2019 तक कोई विवाह के शुभ मुहूर्त नहीं है।13 नवंबर 2018 को अपराहन 15:53 बजे गुरु देव अस्त हो चुके हैं और जो 7 दिसंबर 2018 को प्रातः 10:05 तक गुरु अस्त रहेंगे। गुरु अस्त होने से 3 दिन पूर्व गुरुत्व दोष आरंभ हो जाता है गुरु उदय होने के 3 दिन पश्चात तक गुरुत्व दोष बना रहता है। 

जिस कारण इस समय में अर्थात 10 नवंबर से 10 दिसंबर 2018 के मध्य कोई भी मांगलिक कार्य जैसे विवाह, उपनयन संस्कार व मुण्डन संस्कार आदि से संबंधित कोई भी मांगलिक कार्य करना ज्योतिष के अनुसार वर्जित रहेगा। 10 दिसंबर से 15 दिसंबर के बीच सिर्फ 11 दिसंबर को एक शुभ नक्षत्र उत्तराषाढ़ा मिल रहा है जो विवाह जैसे मांगलिक कार्यों के लिए उपयुक्त तो है परंतु शुभ तिथि और शुभ योग के अभाव में 11 दिसंबर को भी विवाह का मुहूर्त नहीं रहेगा। 16 दिसंबर से 14 जनवरी के मध्य सूर्य का धनु राशि में होना खरमास का समय माना गया है जिसके अंतर्गत कोई भी मांगलिक कार्य वर्जित है।

 

देवउठनी से देवशयनी 2019 तक विवाह के शुभ मुहूर्त

जनवरी में - 17,18, 22, 23 , 25, 26 ,27 ,28 , 29 और 30 को

फरवरी में - 9,10, 14,19, 21 ,22 ,25 और 26 को

मार्च में - 7, 8 ,9 और 13 को

अप्रैल में - 16, 17, 18, 19, 20, 22, 23, 24, 25 और 26 को

मई में - 2, 6, 7 ,8, 12,14, 15, 17,19, 21, 23, 28, 29 और 30 को

जून में - 8, 9, 10, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 25 और 26 को

जुलाई में  - 6 , 7 ,10 , 11, को

11 जुलाई 2019 को देव शयनी एकादशी के बाद से चातुर्मास आरंभ हो जाने के कारण विवाह नहीं हो पाएंगे।
 

Similar News