क्या हैं मंदिरों के पास रहने के फायदे? जानिए सद्गुरु से

Sadhguru क्या हैं मंदिरों के पास रहने के फायदे? जानिए सद्गुरु से

Manmohan Prajapati
Update: 2021-08-16 09:07 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। किसी भी व्यक्ति को रहने के लिए एक घर की जरुरत होती है और अपने सपनों का आशियाना बनाने के लिए वह किसी अच्छी जगह को तलाशता है। रहने के लिए घर कहीं भी बनाए जा सकते हैं, लेकिन इसके लिए किसी प्रतिष्ठित जगह को ही क्यों चुना जाता है, अप्रितिष्ठित जगह क्यों नहीं?

क्या किसी मंदिर के आसपास रहने का कोई लाभ होता है? ईशा फाउंडेशन मानव सेवी संस्‍थान के संस्थापक "सद्गुरु" (Sadhguru) ने इस बारे में विस्तार से बताया है। यदि आप भी जानना चाहते हैं इन फायदों के बारे में, तो ऊपर दिए गए वीडियो को जरूर देखें।

Tags:    

Similar News