VIDEO : हैरतअंगेज डांस, ISKCON मंदिर में विदेशी भक्तों ने गाया हरे-रामा...

VIDEO : हैरतअंगेज डांस, ISKCON मंदिर में विदेशी भक्तों ने गाया हरे-रामा...

Bhaskar Hindi
Update: 2017-07-09 05:20 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, मथुरा. हरे-रामा हरे कृष्णा...की धुन के साथ झांझ, मृदंग और भक्ति से लबरेज बेहिसाब उत्साह। इस्काॅन मंदिर में नाचते गाते हुए विदेशी भक्तों ने हर एक का मन मोह लिया। इन दिनों इस वीडियो को जमकर शेयर किया जा रहा है। नृत्य करते इन भक्तों में से कुछ ने हैरतअंगेज करतब भी दिखाए।

इस्कॉन मन्दिर मथुरा में वृन्दावन के आधुनिक मन्दिरों में से एक है। भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति तथा आस्था से परिपूर्ण यह मन्दिर नगर का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है। बड़ी संख्या में भक्त यहाँ दर्शनों के लिए आते हैं। इस प्रसिद्ध मन्दिर को 'अंग्रेज़ों का मन्दिर' भी कहा जाता है। केसरिया वस्त्रों में 'हरे रामा–हरे कृष्णा' की धुन में तमाम विदेशी महिला-पुरुष यहाँ श्रीकृष्ण की भक्ति में डूबे दिखाई देते हैं। मन्दिर में राधा-कृष्ण की भव्य प्रतिमाएं स्थापित हैं और अत्याधुनिक सभी सुविधाएं यहाँ उपलब्ध हैं। 'इस्कॉन' (ISKCON) एक छोटा रूप है, जिसका पूरा शाब्दिक स्वरूप International Society for Krishna Consciousness अथवा "कृष्ण चेतना के लिए अंतरराष्ट्रीय सोसायटी" है।

Similar News