अशोक बेनीवाल ने अपने संघर्षो के दिनों को याद किया

अशोक बेनीवाल ने अपने संघर्षो के दिनों को याद किया

IANS News
Update: 2020-10-25 14:31 GMT
अशोक बेनीवाल ने अपने संघर्षो के दिनों को याद किया
हाईलाइट
  • अशोक बेनीवाल ने अपने संघर्षो के दिनों को याद किया

मुंबई, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। मिर्जापुर अभिनेता अशोक बेनीवाल ने फिल्म जगत में किए अपने संघर्ष के दिनों को याद किया।

निजी जिंदगी की कुछ परेशानियों के चलते अभिनेता कुछ साल फिल्मों से दूर रहे। हालांकि इस ब्रेक के बाद उन्होंने काम की भी तलाश बेहद शिद्दत से की।

उन्होंने कहा, पहले हमें अपने निजी संपर्क के आधार पर काम मिलता था, लेकिन 2012 के बाद कास्टिंग डायरेक्टर्स आए। इसलिए मैं थोड़ा पीछे रह गया, क्योंकि पहले से ही यहां ऐसे लोगों की भीड़ थी, जिनके पास काम दिलाने के लिए ऐसे एजेंट्स संपर्क में थे। कोई ऑडिशन नहीं ले रहा था और मुझे काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था।

उन्होंने आगे कहा, खर्चे काफी थे, लेकिन कमाई नहीं थी। मैंने प्रशिक्षण देना शुरू किया, जिससे कुछ मदद मिली। मैंने पांच साल आर्थिक तंगी में गुजारे हैं। एक जमीन थी, उसे भी बेच डाली। हालांकि अब चीजें थोड़ी-थोड़ी ठीक हो रही हैं।

ज्ञात हो कि अपनी आजीविका के लिए अशोक ने एक कार्यक्रम के हिस्से के रूप में नवोदित कलाकारों को प्रशिक्षण देना शुरू किया था।

अशोक ने रूप दत्ता, जी रवि कुमार, अजित वर्मा जैसे फिल्मकारों का जिक्र किया, जिन्होंने इस दौरान उनकी यथासंभव उनकी मदद की और उन्हें संभाला।

एएसएन/आरएचए

Tags:    

Similar News