कोविड-19 : सोनू सूद ने जरूरतमंदों को भोजन बांटे

कोविड-19 : सोनू सूद ने जरूरतमंदों को भोजन बांटे

IANS News
Update: 2020-04-11 15:00 GMT
कोविड-19 : सोनू सूद ने जरूरतमंदों को भोजन बांटे

मुंबई, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में बढ़-चढ़कर सहयोग कर रहे वारियर्स के लिए अपना जुहू का होटल ऑफर करने के बाद अभिनेता सोनू सूद ने जारी लॉकडाउन के दौरान अब जरूरतमंदों की मदद के लिए भोजन बांटने की पहल शुरू की है।

सोनू सूद के दिवंगत पिता शक्ति सागर सूद के नाम पर लॉन्च शक्ति अन्नदानम पहल के तहत अभिनेता का मकसद मुंबई में रोजाना 45,000 से अधिक लोगों को भोजन कराना है।

अभिनेता ने कहा, अभी हम कोरोनोवायरस के खिलाफ इस कठिन समय में एक साथ हैं। हममें से कुछ लोग भोजन और आश्रय पाकर खुश हो जाते हैं, लेकिन कई ऐसे भी हैं जिन्होंने कई दिनों से भोजन नहीं किया है और यह उनके लिए वास्तव में कठिन है। इन लोगों की मदद करने के लिए, मैंने अपने पिता के नाम पर एक विशेष भोजन और राशन अभियान शुरू किया है, जिसका नाम शक्ति अन्नदानम है। मुझे उम्मीद है कि मैं अधिक से अधिक लोगों की मदद कर सकूंगा।

वह सोशल मीडिया के जरिए कोरोनावायरस को लेकर जागरूक भी कर रहे हैं और लोगों को यह भी बता रहे हैं कि घर पर वर्कआउट कैसे किया जाए और फिटनेस कैसे बरकरार रखा जाए।

--अईएएनएस

Tags:    

Similar News