20 जुलाई की मिस्ट्री, लिंकन पार्क के लीड सिंगर ने किया सुसाइड

20 जुलाई की मिस्ट्री, लिंकन पार्क के लीड सिंगर ने किया सुसाइड

Bhaskar Hindi
Update: 2017-07-21 03:33 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, एंजिलिस। रॉक बैंड 'लिंकिन पार्क' के लीड सिंगर चेस्टर बेननिंगटन ने अपने लॉस एंजिलिस स्थित घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। चेस्टर केवल 41 साल के थे। पुलिस उनकी मौत का कारण पता लगाने की कोशिश कर रही है। चेस्टर के करीबी दोस्त रहे क्रिस कॉरनॉल ने भी दो महीने पहले फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। चौंकाने वाली बात ये है कि 20 जुलाई को क्रिस का 53वां जन्मदिन था। उनकी मौत की खबर ने फैन्स को दुखी कर दिया। पुलिस 20 जुलाई की इस मिस्ट्री में उलझ गई है।

चेस्टर को साल 2000 में आए बैंड के डेब्यू एल्बम 'हाईब्रिड थियोरी' से पॉप्युलैरिटी मिली थी। उनकी मौत के बाद से बैंड के फैंस शोक में डूब गए हैं। बॉलीवुड सेलेब्रिटिज ने भी चेस्टर की मौत पर दुख जताया है। पुलिस इन दोनों मौतों के बीच की कड़ी खोजने की कोशिश कर रही है।  

Similar News