'स्मृति ईरानी के कहने पर सेंसर बोर्ड से हटाया मुझे', पहलाज निहलानी के खुलासे में कई बड़े नाम

'स्मृति ईरानी के कहने पर सेंसर बोर्ड से हटाया मुझे', पहलाज निहलानी के खुलासे में कई बड़े नाम

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-20 03:43 GMT
'स्मृति ईरानी के कहने पर सेंसर बोर्ड से हटाया मुझे', पहलाज निहलानी के खुलासे में कई बड़े नाम

डिजिटल डेस्क,मुबंई। सेंसर बोर्ड के चैयरमैन पद से हटाए गए पहलाज निहलानी ने बड़े खुलासे किए हैं। खुद को बचाने के लिए उन्होंने कई बड़े नाम लिए हैं, जैसे राज्यवर्धन सिंह राठौर, अनुराग कश्यप और एकता कपूर। पहलाज के मुताबिक उनको हटाने के पीछे इन सबका हाथ हैं। इतना ही नहीं, पहलाज ने इस लिस्ट में एक और नाम जोड़ा है, वो हैं इन्फॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंंग मिनिस्टर स्मृति ईरानी का।

यू-ट्यूब चैनल "लहरें टीवी" को दिए इंटरव्यू में पहलाज ने कहा, "इन्फॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंंग मिनिस्ट्री में मैं उनका पहला टारगेट था। ये सब-कुछ तब शुरू हुआ, जब मैं मधुर भंडारकर की फिल्म "इंदु सरकार" को क्लियर नहीं कर रहा था। उन्होंने (स्मृति ईरानी) ने मुझे फोन किया और पूछा कि मैं इस फिल्म को हरी झंडी क्यों नहीं दे रहा हूं। मैंने कहा कि मैं बस गाइडलाइन फॉलो कर रहा हूं और वो फिल्म ट्रिब्यूनल के पास है। मैंने उनसे कहा कि अगर वो चाहती हैं तो ट्रिब्यूनल से इसे क्लियर करा सकती हैं। इसके बाद मुझे पद से हटा दिया गया।

Similar News