नस्लवाद सबसे बड़ी महामारी है : जॉर्ज क्लूनी

नस्लवाद सबसे बड़ी महामारी है : जॉर्ज क्लूनी

IANS News
Update: 2020-06-02 14:01 GMT
नस्लवाद सबसे बड़ी महामारी है : जॉर्ज क्लूनी

लॉस एंजेलिस, 2 जून (आईएएनएस)। हॉलीवुड स्टार जॉर्ज क्लूनी ने जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद सिस्टेमिक रेसिज्म (नस्लवाद) पर एक लेख लिखा है और कहा कि नस्लवाद अमेरिका की सबसे बड़ी महामारी है, जिसका वैक्सीन 400 साल बाद भी नहीं बन पाया है।

ईटीऑनलाइन डॉट कॉम के मुताबिक, डेली बीस्ट में प्रकाशित लेख में क्लूनी ने नस्लवाद की समस्या से निपटने के लिए प्रणालीगत बदलाव का आह्वान किया है।

उन्होंने लिखा, हम कितनी बार अश्वेत लोगों को पुलिस के हाथों मरते देखेंगे?

क्लूनी ने कहा कि हम आशा करते हैं और दुआ करते हैं कि कोई भी नहीं मारा जाए।

क्लूनी का मानना है कि मूलभूत बदलाव की जरूरत है।

Tags:    

Similar News