जानिए, आखिर कौन हैं रश्मिका मंदाना का फेवरेट क्रिकेटर ?

जानिए, आखिर कौन हैं रश्मिका मंदाना का फेवरेट क्रिकेटर ?

Bhaskar Hindi
Update: 2021-05-19 09:10 GMT
जानिए, आखिर कौन हैं रश्मिका मंदाना का फेवरेट क्रिकेटर ?

डिजिटल डेस्क,मुंबई। साउथ एक्ट्रेस और करोड़ों दिल की धड़कन रश्मिका मंदाना काफी चर्चा में रहती है। सोशल मीडिया पर वो बिग फैन फॉलोइंग शेयर करती है। फैंस उनकी हर छोटी-बड़ी बातें जानने के लिए काफी उत्सुक रहते है। रश्मिका जल्द ही हिंदी सिनेमा में डेब्यू करने वाली हैं, लेकिन लॉकडाउन की वजह से शूटिंग पर रोक लगा दी गई है। रश्मिका ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक लाइव सेशन किया था,जिसमें उन्होंने अपने पसंदीदा क्रिकेट प्लेयर का नाम बताया है। सभी को लगा था कि, रश्मिका विराट कोहली का नाम लेंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ रश्मिका ने विराट की जगह अपना पसंदीदा खिलाड़ी चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को बताया है।

क्या कहा रश्मिका ने
 

  • रश्मिका इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती है और अक्सर लाइव सेशन भी करती रहती है।
  • पिछले महीने एक लाइव सेशन के दौरान रश्मिका से फैन्स ने IPL की पसंदीदा टीम के बारे में पूछा था।
  • अप्रैल में आईपीएल को लेकर फैन्स बहुत क्रेजी थे तो रश्मिका ने भी इस सवाल से बचने के बजाय अपनी प्रतिक्रिया दी।
  • रश्मिका ने कहा था कि, इस बार कप तो हमारे पास आएगा यानी बैंगलुरु ही कप आएगा। ऐसे में रश्मिका ने विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर बैंग्लोर का समर्थन किया था।
  • रश्मिका ने उस वक्त जवाब दिया था कि,  "ई साला कप नमदे", जिसका मतलब है, "इस साल कप हमारा होगा।"
  • अब एक और लाइव सेशन के दौरान फैन्स ने रश्मिका से उनका पसंदीदा क्रिकेटर प्लेयर के बारे में पूछा,तब रश्मिका ने एक बार फिर इस पर प्रतिक्रिया दी है।
  • रश्मिका ने कहा कि, "धोनी की विकेट कीपिंग, बैटिंग, कप्तानी... इसके मतलब है कि वह जीतेंगे... वह मास्टर क्लास प्लेयर है। धोनी मेरे हीरो हैं।"
  • बता दें कि, रश्मिका जल्द ही एक तमिल फिल्म में भी नजर आने वाली है।
  • एक इंटरव्यू के दौरान रश्मिका से उनके फ्यूचर हसबैंड के बारे में सवाल पूछ लिया गया तो ,उन्होंने कहा कि, वो तमिल लड़के से शादी करना चाहती हैं।
  • इस सवाल को सुनकर उनके फैन्स क्रेजी हो गए हैं और उनकी प्रतिक्रिया लगातार इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही है।
  • 25 साल की रश्मिका दक्षिण भारत के अलावा उत्तर भारत में भी काफी लोकप्रिय है। रश्मिका ने कन्नड़, तमिल और तेलुगू फिल्मों में काम किया है।
  • रश्मिका ने 2018 में फिल्म Chalo से तेलुगू सिनेमा में डेब्यू किया था।  "सुल्तान" उनकी पहली तमिल फिल्म है।
  • अब तक रश्मिका की 10 से ज्यादा फिल्में ही रिलीज हुई हैं। रश्मिका ने फिल्मों की कामयाबी और टैलेंट के बलबूते लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली है।
  • वर्कफ्रंट की बात करें तो,रश्मिका फिल्म "गुडबाय" में अमिताभ और सुपरस्टार रजनीकांत के साथ नजर आएंगी।
Tags:    

Similar News