बॉलीवुड में संगीत केंद्रित फिल्मों पर सचिन-जिगर ने की बात

बॉलीवुड में संगीत केंद्रित फिल्मों पर सचिन-जिगर ने की बात

IANS News
Update: 2020-06-24 06:30 GMT
बॉलीवुड में संगीत केंद्रित फिल्मों पर सचिन-जिगर ने की बात

नई दिल्ली, 24 जून (आईएएनएस)। मशहूर संगीतकार जोड़ी सचिन-जिगर बॉलीवुड में संगीत के विषय के इर्द-गिर्द बनने वाली फिल्मों को लेकर बेहद उत्सुक हैं।

हॉलीवुड में इस विषय पर द साउंड ऑफ म्यूजिक, शिकागो, पिच परफेक्ट और हाई स्कूल म्यूजिकल जैसी कई फिल्में बनी हैं।

क्या लोग नहीं चाहते कि बॉलीवुड में भी संगीत पर फिल्में बने?

इस पर जिगर ने आईएएनएस संग बात करते हुए कहा, हां, बिल्कुल। संगीत पर आधारित और अधिक फिल्मों के बनने की आवश्यकता है और इन्हें सही से बनाया जाना भी जरूरी है क्योंकि हमारे यहां प्रतिभाओं की कमी नहीं है - निर्देशक, पटकथा लेखक, कलाकार और संगीतकार, जो इन्हें बेहतर ढंग से पेश कर सकते हैं। मुझे लगता है कि हमें आगे आकर म्यूजिकल्स बनाने चाहिए।

सचिन ने बताया कि बॉलीवुड में इससे पहले गायकों पर आधारित फिल्मों को बनाने की कोशिश की गई है जैसे कि अभिमान, आशिकी 2 और रॉकस्टार।

सचिन ने आईएएनएस को बताया, संगीत को केंद्र में रखते हुए गायकों पर कई सारी फिल्में बनाई गई हैं, लेकिन मेरी चाह और अधिक फिल्मों को देखने की है - अगर म्यूजिक कम्पोजर पर भी फिल्म बन जाए, तो क्या बात है।

उन्होंने आगे कहा कि उन्हें ऐसे किसी कहानी की तलाश है, जो अच्छे संगीत को प्रेरित करें।

Tags:    

Similar News