मां की खातिर बेटियों ने खोदा कुआं

मां की खातिर बेटियों ने खोदा कुआं

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-04 09:32 GMT
मां की खातिर बेटियों ने खोदा कुआं

टीम डिजिटल.रायपुर. छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के कसहियापारा गांव की मजदूर परिवार की शांति और विज्ञांति ने अपनी मां की खातिर धरती मां का सीना चीर कुआं खोद डाला. इस काम को करने की प्रेरणा बेटियों को तब मिली, जब उन्होंने अपनी मां दो किलोमीटर दूर से पानी भरकर लाता देखा. फिर उन्होंने घर के नजदीक ही कुआं खोदने का बीड़ा उठाया, जो सफल रहा.

छत्तीसगढ़ की संसदीय सचिव चंपादेवी पावले ने भी बेटियों की इस हौसले की तारीफ की और हरसंभव मदद की बात कही है। पंचायत ने कसहियापारा में रहने वाले 15 परिवारों लिए तीन हैंडपंपों की व्यवस्था की है, लेकिन दो खराब हैं और एक में दूषित पानी आता है जो किसी काम का नहीं है। ऐसी स्थिति में लोग पानी के लिए दो किलोमीटर दूर मुड़धोवा नाले पर निर्भर हैं। अपने परिवार के लिए पानी की जरूरतों को पूरा करने के लिए मां हर रोज दो किलोमीटर पानी लेने जाती थी। अपनी मां की इस तकलीफ को देख बेटियों ने घर के नजदीक कुआं खोदने की ठानी. जब शांति और विज्ञांति ने घर के समीप कुआं खोदने की बात कही तो मां-पिता सहित सभी ने मजाक समझ कर टाल दिया, लेकिन बेटियों को कुआं खोदते देख वे सभी सहयोग के लिए जुट गए और उनकी मेहनत रंग लाई और कुदरत ने उन्हें 20 फीट में पानी का उपहार दे दिया।

Similar News