iQOO Z3 5G स्मार्टफोन 8 जून को भारत में होगा लॉन्च, मिलेगा Snapdragon 768G प्रोसेसर

iQOO Z3 5G स्मार्टफोन 8 जून को भारत में होगा लॉन्च, मिलेगा Snapdragon 768G प्रोसेसर

Manmohan Prajapati
Update: 2021-06-01 07:43 GMT
iQOO Z3 5G स्मार्टफोन 8 जून को भारत में होगा लॉन्च, मिलेगा Snapdragon 768G प्रोसेसर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी iQOO (आईक्यूओओ) अपने नए हैंडसेट iQOO Z3 5G (आईक्यूओओ जेड3 5जी) को जल्द भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। इसका खुलासा कंपनी ने हाल ही में किया है। जिसके अनुसार, iQOO Z3 5G स्मार्टफोन को 8 जून 2021 के दिन दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। इस फोन को अमेजन इंडिया पर लिस्ट किया गया है, जिससे पता चलता है कि इसकी बिक्री इसी प्लेटफॉर्म से की जाएगी। 

आपको बता दें कि iQOO Z3 को कुछ समय पहले चीन में पेश किया था। कंपनी के अनुसार, इस स्मार्टफोन को Snapdragon 768G प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा। यही नहीं इस फोन में पावरफुल बैटरी भी मिलेगी। आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन...

Realme ने भारत में लॉन्च की किफायती 4K स्मार्ट टीवी, जानें कीमत और खूबियां

संभावित कीमत 
iQOO Z3 स्मार्टफोन को चीनी मार्केट में 1,699 CNY (करीब 18,900 रुपए) है। की कीमत में लॉन्च किया गया था। माना जा रहा है कि भारत में इसे 18,000 से 25,000 रुपए की बीच की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि कंपनी ने इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। 

iQOO Z3 की स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 6.58-inch की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जो वाटर ड्रॉप नॉच के साथ आती है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में सलाह स्नैपड्रैगन 768G प्रोसेसर दिया जाएगा। 

फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का मेन लेंस के अलावा 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का लेंस शामिल किया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।  

Xiaomi ने लॉन्च की 200W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी

iQOO Z3 में डुअल सिम स्लॉट है और यह एंड्राइड 11 बेस्ड iQoo 1.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। स्मार्टफोन में 256GB तक का स्टोरेज मिलती है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 4400mAh की बैटरी दी गई है, जो 55W की चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Tags:    

Similar News