Motorola: Moto G8 Power Lite भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Motorola: Moto G8 Power Lite भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Manmohan Prajapati
Update: 2020-05-21 09:40 GMT
Motorola: Moto G8 Power Lite भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Motorola (मोटोरोला) ने भारत में अपने नए बजट हैंडसेट Moto G8 Power Lite (मोटो जी8 पावर लाइट) को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को एक्सक्लूसिविली ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart (फ्लिपकार्ट) पर सेल के लिए उपलब्ध कराया गया है। फोन दो कलर आर्कटिक ब्लू और रॉयल ब्लू में पेश किया गया है। आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन को पिछले महीने ही ग्लोबली लॉन्च किया गया था।

बात करें कीमत की तो भारतीय बाजार में Moto G8 Power Lite को एक ही वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। इसकी कीमत 8,999 रुपए रखी गई है। इस फोन की बिक्री 29 मई से शुरू होगी। Flipkart Axis Bank यूजर्स को 5 फीसद का डिस्काउंटदिया जा रहा है। इसके साथ अलावा इस फोन पर EMI का विकल्प भी मिलेगा।

Tablet: Honor का पहला 5G टैबलेट V6 हुआ लॉन्च, इसमें है मैजिक पेंसिल

Moto G8 Power Lite स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले

Motorola Moto G8 Power Lite में 6.5 इंच की HD+ IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1600x720 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। डिस्प्ले का आसपेक्ट रेश्यो 20:9 है।

कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेट-अप दिया गया है। इसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो अपर्चर f/2.0 के साथ दिया गया है। वहीं दूसरा अपर्चर f/2.4 के साथ 2 मेगापिसल का मैक्रो लेंस दिया गया है। जबकि तीसरा अपर्चर f/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जिसका अपर्चर f/2.0 है।

प्लेटफार्म/ प्रोसेसर/ रैम/ रोम
यह फोन एंड्रॉइड 9.0 पाई पर रन करता है। इस फोन में 2.3गीगाहट्र्ज क्लॉक स्पीड वाला MediaTek Helio P35 SoC प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।

टिकटॉक की रेटिंग में आई भारी गिरावट, 4.5 स्टार से लुढ़ककर पहुंचा 1.3, जानें कारण

बैटरी
पावर के लिए इस फोन में 5,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए USB Type C चार्जिंग फीचर 10W की फास्ट चार्जिंग के साथ दी गई है। 

Tags:    

Similar News