सिर्फ 400 रुपए में मिल सकता है ये 4G Volte स्मार्टफोन, जानें कैसे? 

सिर्फ 400 रुपए में मिल सकता है ये 4G Volte स्मार्टफोन, जानें कैसे? 

Bhaskar Hindi
Update: 2017-10-16 05:19 GMT
सिर्फ 400 रुपए में मिल सकता है ये 4G Volte स्मार्टफोन, जानें कैसे? 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिवाली का त्यौहार आने ही वाला है और ऐसे में अगर आप एक सस्ता और टिकाऊ 4G स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हों, तो अब आपके लिए खुशखबरी है और वो ये कि अब सिर्फ 400 रुपए में आपके पास 4G Volte स्मार्टफोन आ सकता है। दरअसल, स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स बनाने वाली कंपनी Videocon ने सस्ता 4G Volte स्मार्टफोन मार्केट में उतारा है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को Videocon Graphite 1 सीरीज के तहत उतारा है। इस स्मार्टफोन का नाम Videocon Graphite 1 V45ED रखा गया है और इसकी कीमत 3,999 रुपए रखी गई है। इसके बाद भी इस स्मार्टफोन को आप मात्र 400 रुपए में खरीद सकते हैं। 

कैसे 400 रुपए में मिलेगा ये स्मार्टफोन?

Videocon Graphite 1 V45ED स्मार्टफोन की ओरिजनल कीमत तो 3,999 रुपए है, लेकिन इसे आप 400 रुपए में खरीद सकते हैं। 400 रुपए में ये स्मार्टफोन ई-कॉमर्स साइट Amazon से खरीदा जा सकता है। दरअसल, दीवाली पर Amazon स्मार्टफोन पर खास एक्सचेंज ऑफर लेकर आई है, जिसके तहत कोई भी पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करके आप डिस्काउंट के साथ नया स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। Videocon के इस स्मार्टफोन पर पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज कराने पर कंपनी 3600 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है, यानी कि ये स्मार्टफोन फिर आपको सिर्फ 400 रुपए में मिल जाएगा। हालांकि, इसके लिए कंपनी की कुछ टर्म्स एंड कंडीशन भी हैं, जिसको फॉलो करके आप 3600 रुपए तक का डिस्काउंट पा सकते हैं। 

Videocon Graphite 1 V45ED के फीचर्स: 

इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 4.5 इंच का HD डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 1.4 GHz Quad Core प्रोसेसर है और इसकी रैम 1GB की है। इसमें 8GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 64GB तक बढ़ाया जा सकता है। 

Videocon के इस स्मार्टफोन की खासियत ये है कि, ये 4G Volte और dual sim को सपोर्ट करता है। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जबकि सेल्फी के लिए 3.2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसकी बैटरी 2000mAh की है।

Similar News