Vivo V9 Youth की कीमत में गिरावट

Vivo V9 Youth की कीमत में गिरावट

Bhaskar Hindi
Update: 2018-06-23 05:09 GMT
Vivo V9 Youth की कीमत में गिरावट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Vivo ने V9 Youth को अप्रैल में लॉन्च किया था। लॉन्च के वक्त Vivo V9 Youth की कीमत 18,990 रुपये बताई गई थी। खबर है कि कंपनी ने अपने इस फोन की कीमत में 1000 रुपये की कटौती की है। अब इस शानदार फोन को 17,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। ये जानकारी हमें देश के जाने माने रिटेलर से मिली है। दरअसल, यह कंपनी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Vivo V9 का कस्टमाइज्ड वर्जन है। कंपनी का कहना था कि Vivo V9 Youth को कंपनी के युवा प्रशंसकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। 

 

ये भी पढें : लॉन्च हुआ Vivo Y81, जानें फोन की कीमत और खूबियां

वीवो ने अपनी वेबसाइट पर अभी भी यह फोन 18,990 रुपये में लिस्ट कर रखा है। बाजार में Vivo V9 Youth को अब 17,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। ऑफलाइन मार्केट में ये फोन कम कीमत पर उपलब्ध है, लेकिन अमेजन इंडिया पर इसकी कीमत 18,990 रुपये दिखाई जा रही है। फ्लिपकार्ट पर 18,390 रुपये में और टाटा क्लिक की रिटेल साइट पर 17,678 रुपये में बेचा जा रहा है। फिलहाल, कंपनी की ओर से कीमत में कटौती को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। हमने इस संबंध में वीवो इंडिया से संपर्क किया है। नई जानकारी मिलते ही इस खबर को अपडेट किया जाएगा।

 

स्पेसिफिकेशन

सबसे पहले बात Vivo V9 Youth के कैमरे की। फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। यह एआई फेस ब्यूटी फीचर के साथ आता है जिसके दम पर बेहतरीन सेल्फी का दावा किया गया है। वीवो वी9 की तरह इस स्मार्टफोन के पिछले हिस्से पर दो सेंसर हैं। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी 2 मेगापिक्सल का। इसमें कोई दोमत नहीं कि यूजर रियर कैमरे से बोकेह इफेक्ट हासिल कर पाएंगे।

ये भी पढें : Huawei P20 Pro को मिला सुपर स्लो मोशन वीडियो फीचर

ये भी पढें : LG ने अमेरिका में लॉन्च किया Stylo 4, फोन के साथ आएगा स्टायलस पेन

वीवो के इस हैंडसेट में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। जुगलबंदी के लिए मौजूद है 4 जीबी रैम। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और जरूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकता है। वीवो का लेटेस्ट स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित फनटच ओएस 4.0 पर चलेगा। फोन में बैटरी 3260 एमएएच की है। वीवो वी9 के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट शामिल हैं। बता दें कि इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर पिछले हिस्से पर है।

Similar News