5G स्मार्टफोन: Mi 10 Lite 5G क्वॉड कैमरे के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

5G स्मार्टफोन: Mi 10 Lite 5G क्वॉड कैमरे के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Manmohan Prajapati
Update: 2020-03-28 11:03 GMT
5G स्मार्टफोन: Mi 10 Lite 5G क्वॉड कैमरे के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी Xiaomi (शाओमी) ने अपना नया 5G स्मार्टफोन Mi 10 Lite 5G (एमआई लाइट 5जी) लॉन्च कर दिया है। यह फोन क्वॉड कैमरा सेटअप और लेटेस्ट प्रोसेसर से लैस है। खासियत यह कि इसमें कई ऐसे ऐसे फीचर्स दिए गए हैं, जो कि अब तक Mi 10 सीरीज के फोन में नहीं दिए गए हैं। 

फिलहाल इस फोन को चीनी मार्केट में लॉन्च किया गया है। भारत में इसके लॉन्च को लेकर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और फीचर्स...

अमेजन और फ्लिपकार्ट सहित इन ई- कॉमर्स कंपनियों ने यह सेवाएं की बंद

कीमत
Xiaomi Mi 10 Lite 5G की कीमत 349 यूरो (करीब 29,200 रुपए) रखी गई है। इस फोन को चार ​कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा। 

स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
डिस्प्ले

इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि वाटर-ड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ आती है।

कैमरा
बात करें कैमरा की तो फोटोग्राफी के लिए इस फोन में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। "

IRCTC: रद्द हुई ट्रेनें, लेकिन खुद कैंसिल ना करें टिकट

रैम/ रोम/ प्रोसेसर
इस फोन में कितनी रैम और स्टोरेज दी गई है, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिली है। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G एसओसी प्रोसेसर दिया गया है। 

बैटरी
पावर के लिए इस स्मार्टफोन में 4,160mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 20 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

Tags:    

Similar News