Xiaomi Mi A1 को मिला एंड्रॉइड 8.1 ओरियो अपडेट

Xiaomi Mi A1 को मिला एंड्रॉइड 8.1 ओरियो अपडेट

Bhaskar Hindi
Update: 2018-07-01 05:47 GMT
Xiaomi Mi A1 को मिला एंड्रॉइड 8.1 ओरियो अपडेट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शाओमी के पहले एंड्रॉइड वन स्मार्टफोन Mi A1 को एंड्रॉइड वर्जन 8.1 ओरियो का ओटीए (ओवर द एयर) अपडेट मिला है। इसके अलावा स्मार्टफोन को जून 2018 का एंड्रॉइड सिक्योरिटी पैच भी दिया गया है। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने सितंबर 2017 में लॉन्च किया था। यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन था जो MIUI के अलावा किसी दूसरे सॉफ्टवेयर पर ऑपरेट होता था। इस डिवाइस को 2017 में एंड्रॉइड नौगट के साथ लॉन्च किया गया था, लेकिन इसे एंड्रॉइड 8.0 ओरियो अपडेट इस साल की शुरुआत में मिली थी।

 

 

ये भी पढ़ें  : 2 जुलाई को लॉन्च होगा Samsung Galaxy On6

एंड्रॉइड वन डिवाइस एंड्रॉइड यूआई के स्टॉक वर्जन पर काम करते हैं। XDA डेवलपर्स की रिपोर्ट के मुताबिक सॉफ्टवेयर अपडेट 1.1GB का है और इसे ओटीए अपडेट के जरिए रिलीज किया गया है। एंड्रॉइड 8.0 के बाद एंड्रॉइड 8.1 ओरियो में जो बदलाव आया है वो यह है कि आप ब्लूटूथ से कनेक्टिड डिवाइस की बैटरी लेवल को देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें : खत्म हुआ इंतजार, Vivo V9 का 6GB रैम वेरिएंट लॉन्च

 

 

ये भी पढ़ें : 9 अगस्त को Samsung Galaxy Note 9 से उठेगा पर्दा

स्पेसिफिकेशंस

शाओमी Mi A1में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 625SoC, 4जीबी रैम और 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज है। फोन में 5.5 इंच फुल एचडी स्क्रीन और रियर पर ड्यूल कैमरा सेटअप है। फोन के बैक पर दो 12मेगापिक्सल के कैमरे हैं। फोन का कैमरा 2X lossless जूम और पोर्टेट इफैक्ट के साथ आता है। फोन में 3,080mAh की बैटरी है और आप इसे यूएसबी टाइप सी पोर्ट से चार्ज कर सकते हैं।

Similar News