गुजरात में कोरोना के 1,326 नए मामले, और 15 मौतें

गुजरात में कोरोना के 1,326 नए मामले, और 15 मौतें

IANS News
Update: 2020-09-13 19:30 GMT
गुजरात में कोरोना के 1,326 नए मामले, और 15 मौतें
हाईलाइट
  • गुजरात में कोरोना के 1
  • 326 नए मामले
  • और 15 मौतें

गांधीनगर, 14 सितंबर (आईएएनएस)। गुजरात में रविवार को कोरोना संकमण के 1,326 नए मामले सामने आए। इसके साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1,13,662 तक जा पहुंची। साथ ही और 15 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई।

सितंबर में अब तक कोरोना के 17,227 नए मामले सामने आ चुके हैं। रोजाना औसतन 1,325 नए मामले आ रहे हैं।

रविवार को 1,205 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। राज्य में अब तक 94,010 मरीज उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं।

अहमदाबाद में अब तक 1,758 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। सुरत में 692 मरीज दम तोड़ चुके हैं, जबकि वडोदरा में वायरस ने 148 लोगों की जान ले ली।

राज्य में कोरोना से अब तक 3,213 लोगों की मौत हो चुकी है।

एसजीके

Tags:    

Similar News