ईरान में कोरोना के 13,621 नए मामले

ईरान में कोरोना के 13,621 नए मामले

IANS News
Update: 2020-12-02 15:30 GMT
ईरान में कोरोना के 13,621 नए मामले
हाईलाइट
  • ईरान में कोरोना के 13
  • 621 नए मामले

तेहरान, 2 दिसंबर (आईएएनएस)। ईरान में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 13,621 नए मामले दर्ज किए जाने के बाद देश में बुधवार को कुल मामलों की संख्या बढ़कर 989,572 हो गई।

ईरान के स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा मंत्रालय की प्रवक्ता सीमा सआदत लारी ने अपने दैनिक ब्रीफिंग में कहा कि ईरान में महामारी के कारण 362 नई मौतों के साथ सोमवार तक 48,990 लोगों की मौत हो चुकी है।

उन्होंने कहा कि कोरोना से 688,054 मरीज ठीक हो चुके हैं, लेकिन 5,828 संक्रमित इंटेन्सिव केयर यूनिट में गंभीर हालत में हैं।

प्रवक्ता ने कहा कि 31 ईरानी प्रांतों में से 27 में संक्रमण का खतरा अधिक है।

ईरान ने 19 फरवरी को कोविड-19 के अपने पहले मामले की घोषणा की थी।

एवाईवी/एसजीके

Tags:    

Similar News