यूके में कोविड के 18,662 नए मामले

यूके में कोविड के 18,662 नए मामले

IANS News
Update: 2020-11-23 04:31 GMT
यूके में कोविड के 18,662 नए मामले
हाईलाइट
  • यूके में कोविड के 18
  • 662 नए मामले

लंदन, 23 नवंबर (आईएएनएस)। यूनाइटेड किंगडम (यूके) में एक दिन में कोरोनावायरस के 18,662 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 15,12,045 हो गई है।

इसी दौरान देश में एक दिन में 398 मौतें हुई जिसके बाद यूके में मरने वालों की संख्या 55,024 हो गई।

यूके के स्वास्थ्य अधिकारियों ने ये जानकारी रविवार को दी।

सिन्हुआ न्यूज एजेंसी के मुताबिक, इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, वेल्स और नॉर्दर्न आयरलैंड के मंत्रियों ने क्रिसमस के मद्देनजर लोगों को मिलने जुलने की इजाजत देने की योजना का समर्थन किया है।

साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि लोगों को अभी सावधान रहने की जरूरत है और जहां तक संभव हो लोग यात्रा न करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

प्रधानमंत्री के कार्यालय से जारी बयान के मुताबिक, इस बात पर जोर देने की जरूरत है कि आगे और लॉकडाउन न लगाना पड़े। इंग्लैंड में फिलहाल एक महीने का लॉकडाउन चल रहा है जो 2 दिसंबर को समाप्त होगा।

एसकेपी

Tags:    

Similar News