भारत में आईओटी पर साइबर हमलों में 22 फीसदी तेजी

भारत में आईओटी पर साइबर हमलों में 22 फीसदी तेजी

IANS News
Update: 2019-08-09 17:30 GMT
भारत में आईओटी पर साइबर हमलों में 22 फीसदी तेजी
नई दिल्ली, 9 अगस्त (आईएएनएस)। देश में इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) की तैनाती पर साइबर हमलों में 22 फीसदी की तेजी के साथ पिछली तिमाही में भारत आईओटी स्पेस में सबसे ज्यादा हमला झेलनेवाला राष्ट्र बन गया है। शुक्रवार को जारी एक नई रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है। साइबर हमलों के पीड़ित की सूची में भारत लगातार दूसरी तिमाही में शीर्ष पर रहा है।

स्टेट ऑफ इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) सुरक्षा शीर्षक रिपोर्ट में बताया गया है कि सबसे अधिक हमले स्मार्ट सिटीज, वित्तीय सेवाओं और परिवहन क्षेत्र पर किए गए हैं।

भारत के जिन 15 शहरों से इस रिपोर्ट के लिए आंकड़े जुटाए गए हैं, उनमें मुंबई, नई दिल्ली और बेंगलुरू शीर्ष पर रहे हैं, जहां सर्वाधिक हमले किए गए। बेंगलुरू स्थित मुख्यालय वाली दूरसंचार समाधान प्रदाता सुबेक्स के अध्ययन से यह जानकारी मिली है।

समीक्षाधीन तिमाही में शोधकर्ताओं ने 33,450 उच्च जोखिम वाले हमले दर्ज किया, जिसमें से 500 बहुत उच्च परिष्कृत हमले थे।

सुबेक्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पी. विनोद कुमार ने एक बयान में कहा, भारत में परियोजनाओं में हैकर की दिलचस्पी उच्च स्तर के खतरे की सूचना है और यह चिंता का विषय है।

--आईएएनएस

Similar News