मप्र में कोरोना के 343 नए मामले

मप्र में कोरोना के 343 नए मामले

IANS News
Update: 2020-07-07 18:00 GMT
मप्र में कोरोना के 343 नए मामले
हाईलाइट
  • मप्र में कोरोना के 343 नए मामले

भोपाल 7 जुलाई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या मंगलवार को साढ़े 15 हजार को पार कर गई है। बीते 24 घंटों के दौरान राज्य में 343 नए मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 15627 हो गई है। इंदौर में 78 नए मरीजों के सामने आने से कुल मरीजों की सख्या 4954 हो गई है, वहीं भोपाल में 45 नए मरीजों के साथ कुल मामले 3155 हो गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में बीमारी के चलते बीते 24 घंटों में पांच मरीजों ने दम तोड़ा, जिससे मृत कुल मरीजों की संख्या 622 हो गई है। इंदौर में अब तक 249 मरीजों की मौत हो गई है, भोपाल में 113 मरीजों ने दम तोड़ा है। इसके अलावा राज्य में अब तक 11768 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 3237 है।

Tags:    

Similar News