दक्षिण कोरिया में कोरोना के 631 नए मामले

दक्षिण कोरिया में कोरोना के 631 नए मामले

IANS News
Update: 2020-12-07 07:12 GMT
दक्षिण कोरिया में कोरोना के 631 नए मामले
हाईलाइट
  • दक्षिण कोरिया में कोरोना के 631 नए मामले

सोल, 6 दिसम्बर (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया में रविवार को 631 नए कोरोनोवायरस के मामले सामने आाए, जिसके बाद संक्रमण की कुल संख्या 37,546 हो गई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, दैनिक मामले 2 मार्च के बाद से इन 9 महीनों में सबसे अधिक है। 9 मार्च को यहां 686 मामले दर्ज हुए थे।

सोल और उसके आसपास के ग्योंगिगी प्रांत में स्थानीय संक्रमण के साथ-साथ आयातित मामले 8 नवंबर से लगातार 29 दिनों में तीन गुना बढ़ गए हैं।

नए मामलों में, 253 सोल के निवासी हैं और 176 लोग ग्योंगिगी प्रांत के रहने वाले हैं।

दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस से 5 और मौतों की पुष्टि हुई, जिसके बाद मौतों का कुल आंकड़ा 545 पहुंच गया। मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है।

एक दिन मों 211 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जिसके बाद रिकवर होने वालों की कुल संख्या 29,128 तक पहुंच गई। यहां रिकवरी दर 77.58 प्रतिशत है।

एसकेपी

Tags:    

Similar News