मलेशिया में कोरोना के 660 नए मामले

मलेशिया में कोरोना के 660 नए मामले

IANS News
Update: 2020-10-14 16:31 GMT
मलेशिया में कोरोना के 660 नए मामले
हाईलाइट
  • मलेशिया में कोरोना के 660 नए मामले

कुआलालंपुर, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। मलेशिया में बुधवार को कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में 660 नए लोगों को पॉजिटिव पाया गया, जिससे यहां मामलों की संख्या बढ़कर 17,540 हो गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य महानिदेशक टैन डॉ. नूर हिशाम अब्दुल्ला ने एक बयान में कहा कि देश के 660 नए मामलों में से 654 स्थानीय हैं, जबकि 6 बाहरी।

इस दौरान यहां कोरोनावायरस 233 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे यहां ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 11,605 हो गई है। देश में रिकवरी दर 66.2 प्रतिशत है।

मलेशिया में सक्रिय मामलों की संख्या 5,768 है।

डॉ. नूर हिशाम अब्दुल्ला के अनुसार, इस दौरान यहां 4 लोगों की मौत हो गई है, जिससे कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 429 हो गई है।

एवाईवी/एएनएम

Tags:    

Similar News