ओडिशा के भाजपा सांसद कोविड-19 से संक्रमित

ओडिशा के भाजपा सांसद कोविड-19 से संक्रमित

IANS News
Update: 2020-08-08 16:01 GMT
ओडिशा के भाजपा सांसद कोविड-19 से संक्रमित

भुवनेश्वर, 8 अगस्त (आईएएनएस)। ओडिशा से भाजपा सांसद सुरेश पुजारी कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

अधिकारियों ने शनिवार को इस बात की पुष्टि की है।

बारगढ़ निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सदस्य पुजारी ने कोविड जांच में पॉजिटिव पाए जाने के बाद खुद को घर पर क्वॉरंटीन कर रखा है।

ट्विटर पर पुजारी ने इस बात की सूचना दी कि उनमें कोविड-19 के लक्षण नहीं दिखे थे, शुक्रवार को उन्होंने अपनी जांच कराई थी।

उन्होंने लिखा, संबलपुर और बारगढ़ कलेक्टरों के साथ-साथ डॉक्टरों की सलाह का पालन करते हुए मैं होम आइसोलेशन में हूं। फिलहाल, ठीक हूं।

स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को कहा कि ओडिशा में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 1,643 नए मामले और 12 मौतें दर्ज की गई हैं।

राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या अब 44, 193 है, जबकि मौतों का आंकड़ा 259 तक पहुंच गया है।

Tags:    

Similar News