बुंदेलखंड : हमीरपुर में महाराष्ट्र से लौटा प्रवासी मजदूर कोरोना संक्रमित

बुंदेलखंड : हमीरपुर में महाराष्ट्र से लौटा प्रवासी मजदूर कोरोना संक्रमित

IANS News
Update: 2020-05-15 14:01 GMT
बुंदेलखंड : हमीरपुर में महाराष्ट्र से लौटा प्रवासी मजदूर कोरोना संक्रमित

हमीरपुर (उप्र), 15 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में चार दिन पूर्व महाराष्ट्र से घर लौटा प्रवासी मजदूर शुक्रवार को कोविड-19 (कोरोनावायरस) से संक्रमित पाया गया। अब यहां संक्रमितों की संख्या दो हो गई है।

हमीरपुर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. आर.के. सचान ने बताया कि सुमेरपुर ब्लॉक के सिमनौडी गांव का 25 वर्षीय युवक शुक्रवार को कोविड-19 (कोरोनावायरस) से संक्रमित पाया गया गया है। यह युवक प्रवासी मजदूर है और चार दिन पूर्व महाराष्ट्र से अपने घर लौटा था।

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने 11 मई को जांच के लिए उसका सैंपल भेजा था, जो आज पॉजिटिव आई है।

सीएमओ ने बताया कि मरीज के गांव को सील कर दिया गया है और लोगों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। मरीज के संपर्क में आए लोगों की खोजबीन की जा रही है।

डॉ. सचान ने बताया, मरीज को इलाज के लिए बांदा के मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है, अब यहां संक्रमित मरीजों की संख्या दो हो गई है।

Tags:    

Similar News