कोरोना वायरस से निपटने में चीनी लोग सफल होंगे : चीनी राजदूत

कोरोना वायरस से निपटने में चीनी लोग सफल होंगे : चीनी राजदूत

IANS News
Update: 2020-02-21 08:07 GMT
कोरोना वायरस से निपटने में चीनी लोग सफल होंगे : चीनी राजदूत
हाईलाइट
  • कोरोना वायरस से निपटने में चीनी लोग सफल होंगे : चीनी राजदूत

नई दिल्ली/बीजिंग, 20 फरवरी (आईएएनएस)। भारत स्थित चीनी राजदूत सुन वेइतोंग ने कि चीनी लोग राष्ट्रपति शी चिनफिंग के नेतृत्व में अवश्य ही महामारी के खिलाफ लड़ाई में विजय प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि महामारी की रोकथाम और नियंत्रण के लिए चीन सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं।

राजदूत सुन वेइतोंग ने कहा कि चीन में नए कोरोना वायरस निमोनिया की महामारी फैलने के बाद भारत समेत बहुत से देशों के लोगों ने चीन के प्रति समर्थन जताया। हम आप सब लोगों के आभारी हैं। हमें महामारी की रोकथाम में विजय पाने का पूर्ण विश्वास है।

उन्होंने कहा कि चीन हमेशा से खुले, पारदर्शी और जिम्मेदार रवैये से अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ सहयोग कर रहा है। चीन ने महामारी की दुनिया भर में फैलाव को रोकने के लिए कदम उठाया और विश्व सार्वजनिक स्वास्थ्य सुनिश्चित करने में बड़ा प्रयास किया।

उन्होंने कहा कि चीन और भारत दुनिया में दो बड़े विकासशील देश ही नहीं, बल्कि प्राचीन सभ्यता वाले देश भी हैं। हमारी बुद्धिमत्ता सभी चुनौतियों का निपटारा कर सकती है। हमें एक दूसरे को समझना चाहिए और सहयोग मजबूत करना चाहिए।

(साभार---चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

-- आईएएनएस

Tags:    

Similar News