बिहार में कोरोना के मरीज 11 हजार के पार, अब तक 88 मौतें

बिहार में कोरोना के मरीज 11 हजार के पार, अब तक 88 मौतें

IANS News
Update: 2020-07-04 18:00 GMT
बिहार में कोरोना के मरीज 11 हजार के पार, अब तक 88 मौतें
हाईलाइट
  • बिहार में कोरोना के मरीज 11 हजार के पार
  • अब तक 88 मौतें

पटना, 4 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 11 हजार को पार करते हुए 11,457 तक पहुंच गई है। अब तक 8,488 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में कोरोना से अब तक 88 लोगों की मौत हो चुकी है।

बिहार स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि कोरोना से पिछले 24 घंटे में 277 लोग स्वस्थ हुए हैं। अब तक 8,488 लोग कोविड-19 के संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं और इस प्रकार बिहार का रिकवरी रेट 74़ 09 प्रतिशत है।

उन्होंने बताया, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 546 नए मामले सामने आए हैं और इस समय कोविड-19 के 2,880 सक्रिय मरीज हैं। कोरोना संक्रमण से मौत के 4 मामले सामने आए हैं। ये लोग कोरोना संक्रमण के अलावा अन्य गंभीर बीमारियों से भी पीड़ित थे।

राज्य में अब तक 88 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में 7,930 नमूनों की जांच की गई है। बिहार में अब तक 2,51,097 नमूनों की जांच की गई है।

सूचना एवं जनसंर्पक विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को लेकर सरकार द्वारा सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा, कोविड-19 से बचाव के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ उन्हें मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में सभी परिवारों तथा शहरी क्षेत्रों में जरूरतमंद परिवारों के बीच मास्क का वितरण किया गया है। जागरूकता अभियान चलाकर मास्क का प्रयोग जरूर करने, नियमित अंतराल पर हैंडवाश तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

Tags:    

Similar News