कोरोनावायरस : भारत में कोविड-19 संक्रमण के 288 मामलों की पुष्टि

कोरोनावायरस : भारत में कोविड-19 संक्रमण के 288 मामलों की पुष्टि

IANS News
Update: 2020-03-21 07:30 GMT
कोरोनावायरस : भारत में कोविड-19 संक्रमण के 288 मामलों की पुष्टि
हाईलाइट
  • कोरोनावायरस : भारत में कोविड-19 संक्रमण के 288 मामलों की पुष्टि

नई दिल्ली, 21 मार्च (आईएएनएस)। भारत में कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों की संख्या शनिवार को बढ़कर 288 हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, सुबह 9 बजे तक भारत में 285 मामले सामने आए थे, जिनमें से 22 को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। वहीं चार लोगों की संक्रमण के चलते मौत हो गई और 231 लोगों का इलाज चल रहा है। बाद में अन्य तीन नए मामले सामने आने के बाद यह आंकड़ा बढ़कर 288 हो गया।

हिमाचल प्रदेश में संक्रमण का पहला मामला सामने आया है। सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र की स्थिति सबसे खराब है। यहां से कुल 52 मामले सामने आ चुके हैं और एक मौत हुई है।

इसके बाद केरल में 40 पुष्टि वाले मामलों के साथ स्थिति बेहद चिंताजनक बनी हुई है।

दिल्ली और उत्तर प्रदेश से क्रमश: 26 और 24 मामले सामने आ चुके हैं।

स्वास्थ मंत्रालय के अनुसार, हवाईअड्डे पर कम से कम 14,59,993 यात्रियों की जांच की गई।

Tags:    

Similar News