कोरोनावायरस : सैमसंग ने गुमी फोन प्लांट में प्रोडक्शन रोका

कोरोनावायरस : सैमसंग ने गुमी फोन प्लांट में प्रोडक्शन रोका

IANS News
Update: 2020-02-22 17:00 GMT
कोरोनावायरस : सैमसंग ने गुमी फोन प्लांट में प्रोडक्शन रोका
हाईलाइट
  • कोरोनावायरस : सैमसंग ने गुमी फोन प्लांट में प्रोडक्शन रोका

सियोल, 22 फरवरी (आईएएनएस)। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने दक्षिण कोरिया के गुमी शहर में स्थित स्मार्टफोन प्लांट (संयंत्र) को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। कंपनी ने शनिवार को इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि जैसे ही प्लांट का एक कर्मचारी कोरोनावायरस (सीओवीआईडी) से संक्रमित पाया गया, कंपनी ने प्रोडक्शन बंद करने का निर्णय लिया।

समाचार एजेंसी योनहाप की रिपोर्ट के अनुसार, सियोल से 260 किलोमीटर दक्षिणपूर्व में स्थित गुमी में सैमसंग ने प्लांट में कीटाणुरोधी कार्य को पूरा करने की योजना बनाई है।

सैमसंग ने कहा कि वायरस से संक्रमित रोगी के साथ संपर्क में आए कर्मचारी एहतियाती उपाय के तहत खुद से एकांतवास में चले गए हैं। कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि अस्थायी बंद के चलते स्मार्टफोन के प्रोडक्शन का काम ज्यादा प्रभावित नहीं होगा।

गुमी प्लांट में गैलेक्सी जेड फ्लिप फोल्डेबल स्मार्टफोन सहित सैमसंग के अन्य स्मार्टफोन का भी प्रोडक्शन किया जाता है।

दक्षिण कोरिया में शनिवार को कोरोनावायरस से संक्रमण के 229 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद से देश में इससे संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या बढ़कर 433 हो गई है। यहां शुक्रवार को वायरस के संक्रमण के कारण दूसरी मौत दर्ज की गई थी।

Tags:    

Similar News