क्या आप जानते हैं दवाइयों के पत्तों पर लाल रंग की लाइन बने रहने का कारण

क्या आप जानते हैं दवाइयों के पत्तों पर लाल रंग की लाइन बने रहने का कारण

Bhaskar Hindi
Update: 2019-08-17 08:14 GMT
क्या आप जानते हैं दवाइयों के पत्तों पर लाल रंग की लाइन बने रहने का कारण

डिजिटल डेस्क। आमतौर पर जब भी हमें स्वास्थ्य संबंधी कोई छोटी-मोटी, समस्या, सर दर्द, खासी-जुखाम आदि होता है तो हम मेडिकल से दवा लेकर खा लेते हैं, लेकिन कभी ये ध्यान नहीं रखते कि दवाइयों के पत्तों पर लाल रंग की एक लाइन बनी रहती है, उसका क्या मतलब होता है। क्या आपको पता है कि दवाइयों के इन पत्तों Rx, XRx, और  NRx क्यों लिखा रहता है? जानकारी के अभाव में और डॉक्टर से सलाह लिए बगैर हम बिना जाने समझें एंटीबायोटिक्स ले लेते हैं और इसके कारण कभी-कभी इन एंटिबायोटिक्स का उल्टा असर झेलना पड़ जाता है। 

 

Tags:    

Similar News