ह्युंडई मोटर इंडिया ने आईसीएमआर को उन्नत परीक्षण किट्स दान किए

ह्युंडई मोटर इंडिया ने आईसीएमआर को उन्नत परीक्षण किट्स दान किए

IANS News
Update: 2020-04-16 12:30 GMT
ह्युंडई मोटर इंडिया ने आईसीएमआर को उन्नत परीक्षण किट्स दान किए

नई दिल्ली, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। ऑटोमोबाइल क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ह्युंडई मोटर इंडिया ने गुरुवार को भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) को कोविड-19 एडवांस्ड डायग्नोस्टिक टेस्टिंग किट्स सौंप दिए।

चार करोड़ रुपये मूल्य के ये डायग्नोस्टिक किट्स दक्षिण कोरिया से मंगाए गए हैं और इनके जरिए 25 हजार से अधिक लोगों की जांच की जा सकती है।

ह्युंडई मोटर इंडिया के एमडी और सीईओ एस.एस. किम ने जारी एक बयान में कहा है, सरकार के प्रयासों में अतिरिक्त मदद देने के लिए हमने वैश्विक स्तर पर सत्यापित दक्षिण कोरिया से आयातित कोविड-19 एडवांस्ड डायग्नोस्टिक टेस्टिंग किट्स सौंपे हैं।

उन्होंने कहा है, ये अत्यंत सटीक डायग्नोस्टिक किट्स प्रभावित क्षेत्रों में परीक्षण बढ़ाने और कोविड-19 के भारत में प्रसार को रोकने में सरकार को मदद कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News