कोविड-19 : फ्रांस में 28 और लोगों ने दम तोड़ा, कुल संख्या 29,575 पर पहुंची

कोविड-19 : फ्रांस में 28 और लोगों ने दम तोड़ा, कुल संख्या 29,575 पर पहुंची

IANS News
Update: 2020-06-18 08:01 GMT
कोविड-19 : फ्रांस में 28 और लोगों ने दम तोड़ा, कुल संख्या 29,575 पर पहुंची

पेरिस, 18 जून (आईएएनएस)। , फ्रांस के अस्पतालों में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के कारण 28 और लोगों ने दम तोड़ दिया। जिससे देश में इस वायरस से हुई मौतों की संख्या बढ़कर 29,575 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी।

इनमें से 19,118 लोगों की मौत अस्पताल में हुई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक सोशल या मेडिको-सोशल स्टैब्लिशमेंट्स के लिए डेटा अगले मंगलवार को अपडेट किया जाएगा।

वहीं संक्रमण के मामलों में एक दिन में 458 की वृद्धि हुई, जिससे अब तक पुष्टि किए गए कुल मामलों की कुल संख्या 1,58,174 हो गई है। जबकि गहन देखभाल में रोगियों की संख्या में 48 की कमी आई है, जिससे अब इनकी संख्या 772 हो गई है।

Tags:    

Similar News