कोविड-19 के मामलों में हो सकती है वृद्धि घबराने की बात नहीं : केजरीवाल

कोविड-19 के मामलों में हो सकती है वृद्धि घबराने की बात नहीं : केजरीवाल

IANS News
Update: 2020-03-22 09:30 GMT
कोविड-19 के मामलों में हो सकती है वृद्धि घबराने की बात नहीं : केजरीवाल
हाईलाइट
  • कोविड-19 के मामलों में हो सकती है वृद्धि घबराने की बात नहीं : केजरीवाल

नई दिल्ली, 22 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि देश में एक हफ्ते से भी कम समय में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में तेजी आई है और ऐसे में इनमें और अधिक वृद्धि हो सकती है व हमें इसके लिए तैयार रहना होगा, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है।

केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा कि हमें कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होना चाहिए।

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा, भारत में कोविड-19 (संक्रमण) मामलों की संख्या एक सप्ताह से भी कम समय में दोगुनी हो गई है। हमें मामलों में उछाल देखने के लिए तैयार रहना चाहिए, लेकिन हमें घबराना नहीं चाहिए। यह एक राष्ट्र के रूप में मजबूत और एकजुट होने का समय है। हमें चाहिए कि हम एक दूसरे का समर्थन करें।

केजरीवाल ने शनिवार को कहा था कि अभी के लिए शहर को लॉकडाउन करने की कोई योजना नहीं है, लेकिन आवश्यकता पड़ने पर सरकार ऐसा कर सकती है। वर्तमान में पांच से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी लगाई गई है।

गौरतलब है कि दिल्ली के सभी मॉल्स, सिनेमा घरों, पब्लिक स्विमिंग पूल, स्कूलों, कॉलेजों और रेस्टोरेंट्स को 31 मार्च तक के लिए एहतियातन बंद कर दिया गया है।

Tags:    

Similar News