कोविड-19: ओडिशा में एक दिन में सामने आए अब तक के सर्वाधिक 1,078 मामले

कोविड-19: ओडिशा में एक दिन में सामने आए अब तक के सर्वाधिक 1,078 मामले

IANS News
Update: 2020-07-22 10:30 GMT
कोविड-19: ओडिशा में एक दिन में सामने आए अब तक के सर्वाधिक 1,078 मामले
हाईलाइट
  • कोविड-19: ओडिशा में एक दिन में सामने आए अब तक के सर्वाधिक 1
  • 078 मामले

भुवनेश्वर, 22 जुलाई (आईएएनएस)। ओडिशा में बीते 24 घंटों में कोरोनावायरस के 1,078 नए मामले सामने आए हैं, जो कि एक दिन में सामने आने वाला अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को दी।

यह पहली बार है जब राज्य में एक दिन में कोविड-19 के मामलों ने 1 हजार का आंकड़ा पार किया है।

राज्य में अब तक 13,309 लोग ठीक हो चुके हैं, वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 6,387 हो गई है।

बीते 24 घंटों में संक्रमण से और पांच लोगों की मृत्यु के बाद कोविड -19 से होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 108 हो गई है। मरने वाले पांच व्यक्तियों में से तीन गंजाम जिले में, एक गजपति में और एक कंधमाल का है।

नए मामलों में से 721 मामले क्वारंटाइन सेंटर से सूचित किए गए और 357 स्थानीय संपर्क के मामले हैं। गंजाम में 371 मामले सामने आए हैं, इसके बाद खोरधा (121), रायगडा (96), मलकानगिरी (66), और कटक (57) का स्थान है।

Tags:    

Similar News