कोविड-19 : इस्लामाबाद में टेस्ट पॉजिटिविटी दर बढ़कर 7.7 फीसदी

कोविड-19 : इस्लामाबाद में टेस्ट पॉजिटिविटी दर बढ़कर 7.7 फीसदी

IANS News
Update: 2020-11-05 11:01 GMT
कोविड-19 : इस्लामाबाद में टेस्ट पॉजिटिविटी दर बढ़कर 7.7 फीसदी
हाईलाइट
  • कोविड-19 : इस्लामाबाद में टेस्ट पॉजिटिविटी दर बढ़कर 7.7 फीसदी

इस्लामाबाद, 5 नवंबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में कोरोनावायरस के नए मामलों की बढ़ती संख्या के बीच टेस्ट पॉजिटिविटी दर में 7.7 फीसदी तक इजाफा हुआ है। स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है।

डॉन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को राजधानी में कोविड-19 के 228 नए मामले दर्ज किए गए, जिसे लेकर यहां सक्रमितों की कुल संख्या 20,471 हो गई है और साथ ही, इस दौरान दो नई मौतें हुई हैं, जिसके साथ यहां मरने वालों का आंकड़ा 224 तक पहुंच गया है।

यहां के प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा है कि पिछले कुछ हफ्तों से सक्रिय मामलों की संख्या में धीरे-धीरे वृद्धि हो रही है, क्योंकि दैनिक नए मामलों में भी इजाफा हुआ है।

बुधवार को यहां एक सरकारी कॉलेज और स्कूल को भी सील कर दिया गया, क्योंकि यहां विद्यार्थियों व कर्मियों के वायरस की चपेट में आने की सूचना मिली थी।

पाकिस्तान इस्लामिक मेडिकल एसोसिएशन (पीआईएमए) ने एक बयान में कहा कि आने वाले समय में कोविड-19 का देशभर में प्रसार होगा और इस बार महामारी की प्रकृति अधिक गंभीर है।

एसोसिएशन ने कहा कि तत्काल सावधानियां बरतने की जरूरत है, इसके तहत राजनीतिक और धार्मिक समारोह रद्द किए जाने चाहिए।

गुरुवार तक, पाकिस्तान में कोरोनावायरस संक्रमितों और मृतकों की कुल संख्या क्रमश: 338,875 और 6,893 हो गई है।

एएसएन/एसजीके

Tags:    

Similar News