पाकिस्तान में कोविड के 70 प्रतिशत से अधिक मामले पांच शहरों से

पाकिस्तान में कोविड के 70 प्रतिशत से अधिक मामले पांच शहरों से

IANS News
Update: 2020-11-30 10:01 GMT
पाकिस्तान में कोविड के 70 प्रतिशत से अधिक मामले पांच शहरों से
हाईलाइट
  • पाकिस्तान में कोविड के 70 प्रतिशत से अधिक मामले पांच शहरों से

इस्लामाबाद, 30 नवंबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान में कोरोना के 70 प्रतिशत से अधिक मामले यहां के पांच शहरों लाहौर, रावलपिंडी, इस्लामाबाद, पेशावर और करांची से हैं। यह जानकरी देश के नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर (एनसीओसी) ने अपने नवीनतम अपडेट में दी।

एनसीओसी के अनुसार, पाकिस्तान में अबतक कोरोना के 395,185 मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं अब तक 339,810 लोगों इस महामारी से रिकवर हो चुके हैं। मौतों का आंकड़ा 7985 है।

एनसीओसी की रविवार को हुई बैठक में, यह भी पता चला कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के मीरपुर में कोरोना का सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट 24.85 प्रतिशत है। इसकेबाद हैदराबाद में 22.18, करांची में 18.96, मुजफ्फराबाद में 17.95, पेशावर में 11.12, क्वेटा में 8.84, रावलपिंडी में 6.80, गिलगिट में 6.77 और लाहौर में 4 प्रतिशत पॉजिटिविटी दर है।

इस महामारी से मरने वालों में 71 प्रतिशत पुरुष हैं। इनमें से भी 76 प्रतिशत 50 से अधिक उम्र के व्यक्ति हैं।

एनसीओसी के अनुसार, देश की मृत्यु दर 2.02 प्रतिशत है। जबकि इसका वैश्विक औसत 2.33 प्रतिशत है।

आरएचए/एएनएम

Tags:    

Similar News