नेबुलाइजर से करें घर पर ऑक्सीजन लेवल कंट्रोल ! 

नेबुलाइजर से करें घर पर ऑक्सीजन लेवल कंट्रोल ! 

Bhaskar Hindi
Update: 2021-04-29 09:21 GMT
नेबुलाइजर से करें घर पर ऑक्सीजन लेवल कंट्रोल ! 

डिजिटल डेस्क,दिल्ली। देशभर में कोरोना की दूसरी लहर चल रही है, जिसमें मरीजों को सांस लेने में काफी दिक्कतें आ रही है और अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर खत्म हो चुके है। ऐसे में सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं कि, नेबुलाइजर की मदद से आप घर बैठे आक्सीजन लेवल कंट्रोल कर सकते है लेकिन ये दावा कितना सही हैं और कितना गलत इस बारे में ऑल इंडिया रेडियो न्यूज ने अपने ऑफिशियल ट्विवटर हैंडल पर दिल्ली के आरएमएल अस्पताल के डॉ ए के वार्ष्णेय से बातचीत की और पूरी जानकारी शेयर की है। 

क्या कहना हैं डॉ ए के वार्ष्णेय का

  • सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का दावा हैं कि, अगर कोरोना मरीज और उनके परिजनों को ऑक्सीजन उपबल्ध न हो तो वो नेबुलाइजर मशीन का इस्तेमाल कर सकते है।
  • लेकिन आरएमएल अस्पताल के डॉ वार्ष्णेय इस दावे को भी झूठा बताते है।
  • डॉ वार्ष्णेय कहते हैं कि, नेबुलाइजर को लेकर किए गए दावे पूरी तरह से गलत है।
  • नेबुलाइजर एक स्पेशल मशीन है जो दवा को सीधे फेफड़ों तक भेजने का काम करती है।
  • लेकिन वो दवा भी ऐसी होती हैं, जिसे हम खा नहीं सकते है। उन दवाओं को नेबुलाइजर की मदद से दिया जाता है।
  • नेबुलाइजर की मदद से दवा फेफड़ों तक जल्दी पहुंचती है।लेकिन आपके शरीर में ऑक्सीजन लेवल से नेबुलाइजर का कोई संबंध नहीं है।
  • ऑक्सीजन लेवल को कैसे करें कंट्रोल?
  • डॉ वार्ष्णेय कहते हैं कि,अगर मरीज को सांस लेने में बहुत ज्यादा दिक्कत हैं तो उसे तुरंत अस्पताल ले जाए।
  • लेकिन अगर ऑक्सीजन की सुविधा उपबल्ध न हो तो घर में सबसे पहले प्रोन ब्रीदिंग करें। 
  • इसमें पेट के बल लेट जाएं और एक तकिया सिर के नीचे, एक तकिया छाती के नीचे और एक तकिया घुटने के नीचे लगा लें।
  • अगर आपने लगातार 30 मिनट तक इसी पोजिशन में लेटकर स्लो और डीप ब्रीदिंग किया तो, ऑक्सीजन सैचुरेशन सामान्य हो सकता है। 
Tags:    

Similar News