गोवा में कोरोना के 33 नहीं, केवल 3 मरीज : स्वास्थ्य मंत्री

गोवा में कोरोना के 33 नहीं, केवल 3 मरीज : स्वास्थ्य मंत्री

IANS News
Update: 2020-03-26 11:01 GMT
गोवा में कोरोना के 33 नहीं, केवल 3 मरीज : स्वास्थ्य मंत्री
हाईलाइट
  • गोवा में कोरोना के 33 नहीं
  • केवल 3 मरीज : स्वास्थ्य मंत्री

पणजी, 26 मार्च (आईएएनएस)। गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने गुरुवार को मीडिया की उस रिपोर्ट को खारिज किया जिसमें एक दिन में गोवा में कोविड-19 के 33 मामलों के सामने आने की बात कही गई थी।

राणे ने ट्वीट किया, यह पूरी तरह गलत खबर है। राज्य में इस वायरस से संक्रमित केवल 3 मामलों की पुष्टि हुई है। कृपया खबर में सुधार करें और इस तरह लोगों में बेवजह डर पैदा न करें।

बुधवार को तीन लोगों का परीक्षण पॉजिटिव आया था और इन तीनों ने विदेश यात्रा की थी। यह पहला मौका है जब राज्य में कोरोना का पॉजिटिव मामला सामने आया है।

राणे ने कहा कि इन तीनों संक्रमितों के संपर्क में जो 14 लोग आए थे, वो सभी क्वोरैंटाइन में रह रहे हैं।

Tags:    

Similar News