ओडिशा में कोविड-19 का एक दिन का रिकार्ड टूटा

ओडिशा में कोविड-19 का एक दिन का रिकार्ड टूटा

IANS News
Update: 2020-06-06 08:30 GMT
ओडिशा में कोविड-19 का एक दिन का रिकार्ड टूटा

भुवनेश्वर, 6 जून (आईएएनएस)। पिछले 24 घंटों में ओडिशा में कोविड-19 के 173 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में कुल मामलों की संख्या 2,781 हो गई है। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने इसकी सूचना दी है।

राज्?य में यह कोविड-19 पॉजिटिव मामलों की यह अब तक की सबसे अधिक एकल-दिवसीय संख्या है।

173 मामलों में से, 150 मामले क्वारंटीन सेंटर से रिपोर्ट किए गए और 23 मामले स्थानीय संपर्क से हैं।

गंजम में सबसे ज्यादा 64 मामले दर्ज हुए। वहीं जाजपुर (19), कटक (13), मयूरभंज (13), बलांगीर (11), बालासोर (11), गजपति (10), खुर्दा (9), नुआपाड़ा (8), नयागढ़ (7), भद्रक (4), कालाहांडी (2), झारसुगुड़ा (1) और पुरी (1) पर रहा।

अब यहां सक्रिय मामले 1,167 हैं, जबकि 1,604 लोग अब तक ठीक हुए और आठ लोगों की संक्रमण के कारण मौत हुई है।

Tags:    

Similar News