ओपो 2020 में 420 डॉलर में 5जी स्मार्टफोन उपलब्ध कराएगा

ओपो 2020 में 420 डॉलर में 5जी स्मार्टफोन उपलब्ध कराएगा

IANS News
Update: 2019-09-28 16:30 GMT
ओपो 2020 में 420 डॉलर में 5जी स्मार्टफोन उपलब्ध कराएगा

बीजिंग, 28 सितंबर (आईएएनएस)। मोबाइल बनाने वाली चाइनीज कंपनी ओपो अपने सभी फोन्स के लिए 5जी सर्विस पर काम कर रही है।

इन सभी स्मार्टफोन्स के वर्ष 2020 में आने की उम्मीदे हैं। अंदाजन इनकी कीमत 420 डॉलर (30,000 रुपये) से अधिक होने की उम्मीद है।

जीएसएम एरिना ने शुक्रवार को चाइनीज न्यूज वेबसाइट माईड्राइवर्स के हवाले से कहा कि एक इवेंट में हैंडसेट मेकर के सेल्स मैनेजर ने घोषणा की है कि कंपनी की आर एडं डी टीम और आधुनिक 5जी सॉल्यूशन्स को विकसित करने में लगे हैं, जिसमें क्लाउड गेमिंग, एचडी मल्टी-व्यक्ति वीडियो कॉलिंग और क्लाउड फोटो स्टोरेज शामिल है।

इस बीच, चाइनीज स्मार्टफोन मेकर भारत को ग्लोबल एक्सपोर्ट हब के रूप में देख रहा है।

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी के अनुसार, कैपेसिटी को डबल करने पर लगभग 15 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।

ओपो इंडिया के प्रोडक्ट एंड मार्केटिंग वाइस प्रेजिडेंट सुमित वालिया ने अगस्त में आईएएनएस से कहा था, हम टैलेंट, मैन्यूफेक्चरिंग, रिसर्च और डेवलपमेंट पर इनवेस्ट कर के रणनीतिक रूप से भारत में अपनी मजबूती बना रहे हैं। ग्रेटर नोएडा में पहले से ही हमारा 2,200 करोड़ का निवेश चल रहा हैं। हमें उम्मीद है कि भारत भविष्य में ओपो के लिए ग्लोबल एक्सपोर्ट के रूप में उभर कर सामने आएगा।

Similar News