ओप्पो ने भारत में एफ17 स्मार्टफोन की कीमत और उपलब्धता निर्धारित की

ओप्पो ने भारत में एफ17 स्मार्टफोन की कीमत और उपलब्धता निर्धारित की

IANS News
Update: 2020-09-10 11:01 GMT
ओप्पो ने भारत में एफ17 स्मार्टफोन की कीमत और उपलब्धता निर्धारित की
हाईलाइट
  • ओप्पो ने भारत में एफ17 स्मार्टफोन की कीमत और उपलब्धता निर्धारित की

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, 10 सितम्बर (आईएएनएस)। चीनी स्मार्टफोन निर्माता ओप्पो ने गुरुवार को अपने सबसे ताजातरीन स्मार्टफोन एफ17 की भारत में कीमत और उपलब्धता घोषित कर दी।एफ17 दो वेरिएंट : 6जीबी-128जीबी और 8जीबी-128जीबी में उपलब्ध होगा और इसकी कीमत क्रमश: 17,990 और 19,990 रुपये होगी।इस डिवाइस की बिक्री 21 सितम्बर से शुरू होगी। यह सभी ऑफलाइन और लीडिंग ई-कॉमर्स प्लेटफार्म्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

इस फोन में 7.45एमएम का स्लीक बॉडी है और इसका वजन सिर्फ 163 ग्राम है। इसमें लेजर कार्विग टेक्नोलॉजी से तैयार 1.67एमएम अल्ट्रा थिन बेजेल्स हैं।डिवाइस क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर से संचालित होगा और इसमें 8जीबी तथा 128जीबी इंटरनल स्टोरेज की क्षमता है।इसमें 16एमपी का मेन कैमरा है तथा 119 डिग्री वाइड एंगल 8एपी कैमरा, 2 एमपी मोनोक्रोम कैमरा और एक 2एमपी का रेट्रो कैमरा है। साथ ही इस फोन में 16एमपी का फ्रंट कैमरा है।30वॉट वूक 4.0 तकनीक से लैस होने के कारण यह फोन सिर्फ पांच मिनट की चार्जिग में चार घंटे तक बातचीत करने लायक हो जाता है।

 

 

Tags:    

Similar News