बिहार में रेस्तरां, बैंक्वेट हॉल बंद, बसों को भी रोका गया

बिहार में रेस्तरां, बैंक्वेट हॉल बंद, बसों को भी रोका गया

IANS News
Update: 2020-03-21 17:01 GMT
बिहार में रेस्तरां, बैंक्वेट हॉल बंद, बसों को भी रोका गया
हाईलाइट
  • बिहार में रेस्तरां
  • बैंक्वेट हॉल बंद
  • बसों को भी रोका गया

पटना, 21 मार्च (आईएनएस)। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए भीड़भाड़ कम करने को लेकर बिहार सरकार ने एहतियातन राज्य के सभी रेस्तरां, होटलों के बैंक्वेट हॉल को 31 मार्च तक बंद रखने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा पटना सिटी सर्विसेज की बसों के साथ अंतर्राज्यीय बसों के परिचालन पर भी रोक लगा दी गई है।

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने शनिवार को जारी निर्देश में कहा है कि 21 मार्च से 31 मार्च तक राज्य के सभी रेस्तरां और होटलों के बैंक्वेट हॉल बंद रहेंगे। अब रेस्तरां में बैठकर कोई खाना नहीं खा सकेगा। बैंक्वेट हाल की बुकिंग अगले 31 तक बंद रहेगी और किसी समारोह के लिए बुकिंग नहीं होगी।

इधर, कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचाव के लिए परिवहन विभाग ने पटना में सिटी सर्विसेज की बसों के साथ अंतरराज्यीय बसों के परिचालन पर रोक लगाने का निर्णय लिया है। परिवहन विभाग ने शनिवार से सिटी सर्विसेज की बसों का परिचालन बंद कर दिया गया है वहीं रविवार से अंतरराज्यीय बसें भी नहीं चलेंगी।

गौरतलब है कि बिहार में अब तक 79 कोरोना संदिग्धों की जांच कराई गई है, परंतु अब तक एक भी पॉजिटिव केस नहीं मिला है।

बिहार स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 25 जनवरी से अब तक कोरोना से पीड़ित देशों से लौटे कुल 504 यात्रियों को सर्विलांस (निगरानी) पर रखा गया, जिसमें से 116 लोगों को 14 दिनों के निगरानी पूरी कर ली है।

बिहार सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने, जांच और इलाज में सहयोग नहीं करने वालों पर सामाजिक हित में कानूनी कार्रवाई करने तथा इसके लिए प्रशासन को व्यापक अधिकार देने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग की अनुशंसा पर राज्य में एपिडेमिक डिजीज, कोविड-19, नियमावली 2020 को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है।

Tags:    

Similar News