नई दिल्ली और आनंद विहार स्टेशन पर पसरा है सन्नाटा

नई दिल्ली और आनंद विहार स्टेशन पर पसरा है सन्नाटा

IANS News
Update: 2020-03-22 08:01 GMT
नई दिल्ली और आनंद विहार स्टेशन पर पसरा है सन्नाटा
हाईलाइट
  • नई दिल्ली और आनंद विहार स्टेशन पर पसरा है सन्नाटा

नई दिल्ली, 22 मार्च (आईएएनएस)। जनता कर्फ्यू के दौरान यहां रविवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और आनंद विहार रेलवे स्टेशन बिल्कुल सुना दिखाई पड़ रहा है।

रेलवे प्रधानमंत्री मोदी की अपील पर घोषित किए गए जनता कर्फ्यू को देखते हुए शनिवार रात 12:00 बजे से आज रात (रविवार) 10:00 बजे तक कोई भी पैसेंजर ट्रेन नहीं चला रही है। इसके साथ ही उपनगरीय ट्रेन सेवाओं को घटाकर न्यूनतम स्तर पर कर दिया गया है।

रेलवे के मुताबिक, जनता कर्फ्यू के दौरान आज कुल 24 सौ यात्री ट्रेन नही चल रही है। गौरतलब है कि गैरजरूरी यात्रा टालने के लिए रेलवे ने पहले ही 245 यात्री ट्रेनें रद्द कर दी थीं। मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में कैटरिंग सर्विस को पहले ही बंद कर दिया गया है। कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए आईआरसीटी ने पहले ही फूड प्लाजा, जन आहार केंद्र को बंद कर दिया था ।

Tags:    

Similar News