न्यूजीलैंड में कोविड-19 के दो नए मामले

न्यूजीलैंड में कोविड-19 के दो नए मामले

IANS News
Update: 2020-09-13 08:31 GMT
न्यूजीलैंड में कोविड-19 के दो नए मामले
हाईलाइट
  • न्यूजीलैंड में कोविड-19 के दो नए मामले

वेलिंगटन, 13 सितम्बर (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड में रविवार को कोरोनावायरस के दो नए मामले सामने आए। इनमें से एक स्वास्थ्य कर्मी शामिल है। इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,446 हो गई है। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये जानकारी दी।

जिस स्वास्थ्य कर्मी को कोरोना हुआ है वह ऑकलैंड के जेट पार्क क्वारंटीन सेंटर में पदस्थ था।

सिन्हुआ न्यूज एजेंसी के मुताबिक, ये नहीं पता चला है कि स्वास्थ्य कर्मी क्वारंटीन सेंटर से संक्रमित हुआ या फिर उसे सामुदायिक संक्रमण हुआ। ये पहली बार है जब क्वारंटीन सेंटर से न्यूजीलैंड में कोई संक्रमण हुआ है।

फिलहाल यहां कोविड-19 से संक्रमित तीन लोग अस्पताल में हैं। न्यूजीलैंड में एक्टिव मामलों की संख्या 87 है।

कोविड-19 को लेकर न्यूजीलैंड अलर्ट पर है। सोमवार को सरकार फैसला करेगी कि अलर्ट लेवल क्या रखा जाय।

एसकेपी

Tags:    

Similar News