भारत में अब शाओमी के 3000 मी स्टोर हुए

भारत में अब शाओमी के 3000 मी स्टोर हुए

IANS News
Update: 2020-09-01 06:34 GMT
भारत में अब शाओमी के 3000 मी स्टोर हुए
हाईलाइट
  • भारत में अब शाओमी के 3000 मी स्टोर हुए

नई दिल्ली, 31 अगस्त (आईएएनएस)। चीनी स्मार्टफोन निर्माता शाओमी ने सोमवार को कहा कि उसने भारत में एक और मी स्टोर खोला है, जिसके बाद भारत में उसके स्टोर्स की कुल संख्या 3000 हो गई है।

सबसे ताजातरीन स्टोर उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में खुला। इसके साथ मी स्टोर्स की पहुंच देश के 850 शहरों में हो गई है।

मी इंडिया ने अपना पहला स्टोर 15 अगस्त, 2018 को बेंगलुरू में खेला था और फिर दो साल के भीतर उसने देश में 3000 मी स्टोर्स का माइलस्टोन छू लिया।

भारत में मी के प्रवेश का यह छठा साल है। मी इंडिया के 75 से अधिक मी होम्स, 45 से अधिक मी स्टुडियोज, 8000 से अधिक मी प्रीफर्ड पार्टनर्स और 4000 से अधिक लार्ज फारमेट रीटेल पाटर्नस हैं।

जेएनएस

Tags:    

Similar News